Download Physics for Class 8 Assignment for Competative exams like IIT JEE, NTSE, MVPP, neet, Cbse Foundation and KVPY exam preparation with basic concepts in pdf format. Kindly share this Basic Concept of Physics for Class 8 assignment with your friends and teachers.
आज कल प्रोडक्शन लिंक्ड स्कीम यानि प्ली काफी चर्चा में है. जैसा की भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी इस योजना को सफलता पूर्वक अमलीजामा पहना रहे है.
प्ली स्कीम का प्रयोग सबसे पहले मोबाइल फ़ोन उधोग में लागु करने और उसके सफल होने के बाद इसे बाकी उद्योगों में लागू किया गया.
इस योजना के लागू होने के बाद भारत की छवी मोबाइल फोन आयातक से निर्यात बन गया है। इसकी वजह से आज भारत में लाखो प्रत्यक्ष और अप्रत्याक्ष रोजगार का सृजन हुआ है। जिस्का भारत के अर्थव्यस्थ को मजबूती मिली और साथ ही विदेशी मुद्रा की बचत भी हुई जो आयत के कारन दूसरो देशो को देनी पड़ती थी.
अब ये योजना परिवहन निर्माण के क्षेत्र में भी लागू हुई है. जिससे अब इस क्षेत्र में भी उत्साह का माहौल है. और लाखो नै नौकरिया निकट भविष्य में श्रीजित होगी ऐसा अनुमान है.
अगर हम इस योजना के अतीत में जाये तो इस सफल योजना का सबसे अच्छा उदहारण चीन में मिलता है. चीन ने आपने यहाँ उद्योगों के लगने और नई नौकरियों को बढ़ावा देने के लिए बड़े पैमाने पे इस योजना को लागु किया. जिसके कारण उसके निर्यात में वृद्धि के साथ साथ पूरी दुनिआ में वर्ल्ड फैक्ट्री के नाम से जाना जाने लगा. अब यही योजना भारत में लागु हो रही है. आशा क़तरे है अगले 10 सालों में भारत भी एक निर्यातक देश के रूप में उभरेगा.
Comments
Post a Comment